Digital Griot

डी बी सी पी एल, निः शुल्क स्किल सेन्टर के साथ लड़कियों को बना रहा स्वावलंबी,नारी सशक्तिकरण के लिए अनोखी पहल

नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सीहोर-डी बी सी पी एल – सी एस आर प्रशासन के देख रेख में देवास भोपाल फोर लेन रोड प्रबन्धन द्वारा सी.एस.एस.आर. के अन्तर्गत नेशनल हेल्थ डेबलपमेंट, (राष्ट्रीय कौशल विकास निगम) एवं एन.एस.डी.सी. के पार्टनर पीपल ट्री फाउंडेशन संस्था द्वारा पेसेन्ट केयर टेकर (जनरल ड्युटी असिस्टेंट) एवं कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव स्किल की तीस दिन का प्रशिक्षण, सर्टिफिकेशन, नौकरी दिलवाने मे मदद के साथ पूरी रहन सहन, भोजन आदि निःशुल्क मुहैया करवाया जा रहा है। देवेन्द्र शर्मा एम.पी. राज्य प्रमुख पीपल ट्री ने बताया की लड़कियों के सुरक्षा, व प्रशिक्षण के लिहाज से शिक्षा के उचित इंतज़ाम के साथ प्रशिक्षण पिछले चार साल से शुरू किया गया है। हमारे द्वारा बराबर जरूरत मंद परिवारों से मोबलाइजिंग का कार्य चल रहा है, तथा हिमांशु मो.न.8462919642, एवं महेंद्र मो.न.8962124494 पंचायतों के सम्पर्क मे है तथा अभी तक तकरीबन 2400 लड़कियों को प्रशिक्षण के साथ रोजगार से जोड़ा जा चुका है । सेन्टर मैनेजर हिमांशु पटेल ने बताया कि हमारे देख- रेख मे लड़कियो को इनडोर गेम खेलने की सुविधा के साथ सुचारू रूप से प्रशिक्षण का संचालन किया जाता है तथा 8 मार्च महिला दिवस पर लड़कियों के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवार उपरोक्त न. पर किसी भी समय सम्पर्क कर सकते है। हमारी संस्था डी बी सी पी एल – सी एस आर के माध्यम से देवास से बैरागढ़ तक के सभी प्रशिक्षण के इच्छुक उम्मीदवार को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए बचनबद्ध है। इस मौके पर देवेंद्र शर्मा (जोनल हेड),हिमांशु पटेल,(सेंटर मैनेजर),अभय पटेल,(ट्रेनर),कल्पना भारती,(काउंसलर),अरुण वर्मा (प्लेसमेंट ऑफिसर) आदि उपस्थित थे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post