आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
बेड़िया-ग्राम डूडगांव एवं कानापुर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक सचिन बिरला ने हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विकास और समस्या समाधान एक निरंतर प्रक्रिया है। प्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है।विधायक ने कहा कि जनसमस्या समाधान शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समय पर निराकरण करना है। विधायक ने कहा कि भविष्य में भी शिविरों का आयोजन कर विकास की प्रक्रिया को गति प्रदान की जाएगी। विधायक ने ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश साद,भाजपा नेता दिलीप पटेल,नरेंद्रसिंह पंवार,नरेंद्र गावशिंदे,राजेंद्र नामदेव,गोविंद बिरला,प्रेमलाल सिनगुने, भगवान सिंह,रामेश्वर सिनगुने,मयाचंद भमोरिया,प्रदीप सेन,सेवकराम जी,प्रेमलाल बिरला,भैयालाल जगाती,
मुकेश यादव,रामदेव बिरला,दशरथ उधालिया,ओम पटेल,धीरजसिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।