Digital Griot

डेंगू का शहर में पसरता डंक आपमें अगर दिखे डेंगू के लक्षण तो चिकित्सकों की सलाह से करें इलाज

बुखार के साथ-साथ जोड़ों में दर्द और आंखों के साथ शरीर में खुजली होरही हो ऐसे लक्षण पाए जाने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ मुकेश सिंह तोमर

अशोक सोनी -/- दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
9009601101
ग्वालियर-/* शहर में इस समय एक बीमारी जोर-सोर से अपनी रफ्तार पकड़ रही है उस बीमारी का नाम है डेंगू ग्वालियर शहर में डेंगू का असर विकराल रूप ले चुका है। जिला अस्पताल मुरार में पदस्थ मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ मुकेश सिंह तोमर के द्वारा बताया गया कि मरीज तेज बुखार के साथ जिला अस्पताल मेडिसिन के ओपीडी में दिखाने आ रहे हैं। जांच करने पर प्लेट्स कम हो रहे साथ ही शरीर पर लाल चिकते नजर आ रहे हैं यूं तो पहले भी डेंगू के मरीज देखने में आते थे परंतु आजकल के मरीजों को तेज बुखार के साथ खांसी हो रही है जब मरीज की सिटी स्कैन टेस्ट कराई जाने पर उसमें निमोनिया के लक्षण मिल रहे हैं यह निमोनिया असाधारण निमोनिया है जो पहले कोरोना के मरीजों में मिलता था अधिकतर ऐसे कैसो मे ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है और मरीजों को आईसीयू की आवश्यकता पड़ रही है इसके अलावा मरीजों को बुखार के साथ-साथ जोड़ों में दर्द और आंखों आंखों के साथ-साथ शरीर में खुजली देखने को मिल रही है जब किसी व्यक्ति को ऐसे लक्षण पाए जाते हैं तो मरीज को तुरंत चिकित्सक को दिखाना चाहिए और जल्द से जल्द दवाई शुरू कर देना चाहिए

सलाह
डेंगू भी एक कोरोना की तरह एक वायरस इंफेक्शन है इसमें सिंम्टोमेटिक ट्रीटमेंट चलाया जाता है मरीज को ध्यान रखना चाहिए कि वह बाहर की चीजो को खाने से परहेज करना चाहिए
और घर का खाना खाना चाहिए व सुबह शाम गर्म पानी का गरारा करना चाहिए डॉ मुकेश सिंह तोमर एमडी मेडिसिन
जिला अस्पताल मुरार ग्वालियर

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post