ढाई माह से फरार चल रहा दहेज हत्या का आरोपी किया गिरफ्तार भेजा जेल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा की कोतवाली नगर पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी नगर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपों को मुखबिर की सूचना पर किदवई नगर चौराहे के समीप से पकड़ा है बताया जा रहा है कि आरोपी करीब ढाई महीने से फरार चल रहा था कोतवाली नगर पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी दुर्गेश पुत्र हरिशंकर निवासी कुशवाह नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में कोतवाली नगर थाना पर तोताराम पुत्र मंगली निवासी आमगांव बदायूं में लिखित तहरी देते हुए एफआईआर पंजीकृत कराई थी जिसमें जिक्र किया गया था कि उसने अपनी पुत्री पूनम का विवाह हिंदू रीति रिवाज के तहत 3 वर्ष पूर्व दुर्गेश कुशवाह निवासी कुशवाह नगर के साथ किया था सामर्थ के अनुसार ससुराल पक्ष द्वारा आए दिन अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी अक्टूबर माह में मेरी बेटी की हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया था मृत्यु के वाद पिता ने आरोपी पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया है।