तिलक समारोह के दौरान नशे में धुत युवक की गोली से 8 वर्षीय मासूम घायल
केसरिया हिंदुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के बागवाला गांव में एक तिलक समारोह के दौरान खुशी का माहौल दुख में बदल गया खेतपाल के बेटे तिलक समारोह के दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक की हर्ष फायरिंग में 8 वर्षीय बच्चा घायल हो गया घटना उस समय हुई जब तिलक का कार्यक्रम चल रहा था और दावत का आयोजन करीब 250 मीटर की दूरी पर किया गया था मुलायम सिंह 8 वर्षीय जो बदन सिंह का बेटा है दावत खाने गया था इसी दौरान धर्मेंद्र नामक युवक ने नशे में धुत होकर तमंचे से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी गोली पीछे से मुलायम को लग गई जिससे वह तत्काल गिर पड़ा घटना के बाद मौके पर अफरा तकरी मच गई परिजन तुरंत घायल बच्चे को एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज ले गए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया घायल के चाचा अजीत कुमार ने बताया कि घटना देर रात कि है थाना प्रभारी बागवाला अखिलेश दीक्षित ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।