बृजमोहन कारपेंटर केसरिया हिंदुस्तान
राजगढ़ – जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा (भा.पु.से.)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा और एसडीओपी ब्यावरा प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुठालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की। घटना ग्राम गिन्दौरहाट शासकीय स्कूल के सामने रोड पर तेज आवाज में डीजे बजाते हुए रात्रि लगभग 10:30 बजे पाया गया।जिसे पुलिस ने डीजे को मौके पर ही जप्त किया गया।
आरोपियों के नाम
1. अरुण पिता छोटेलाल वर्मा(आयु 22 वर्ष) निवासी गिन्दौरहाट – वाहन चालक 2. मनोज पिता रामभरोसा वर्मा (आयु 22 वर्ष) निवासी गिन्दौरहाट, थाना सुठालिया – डीजे संचालक
कानूनी कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 43/2025 के तहत धारा 223(ए) बीएनएस और 7/15 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
जप्त सामग्री
पीकप पीछे की तरफ लगे बड़े स्पीकर बॉक्स जनरेटर म्यूजिक मशीन पेनड्राइव(तारों सहित)गोल रंग की लाइट्स टीम का योगदान स कार्रवाई में थाना प्रभारी सुठालिया उप निरीक्षक प्रवीण जाट उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह सउनि दुर्गाप्रसाद शर्मा प्रधान आरक्षक भगवानसिंह मीना विनोद चौधरी आरक्षक कृष्णकांत और रामस्वरुप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।सख्त अभियान जारी रहेगा वर्तमान में बच्चों की परीक्षा के चलते तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि छात्रों की पढ़ाई में बाधा न उत्पन्न हो।