तेज रफ्तार वैगनआर कार पेड़ से टकराई,हुआ भीषण हादसा,कार सवार चार लोग हुए घायल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र के कासगंज रोड पर सवारियों से भरी वैगन आर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।हादसे में कार सवार चार लोग घायल हुए हैं।घटना के बाद चीखपुकार मच गई आस पास के लोगों सूचना मिरहची थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एटा स्थित मेडिकल कालजे में भर्ती करवाया है।जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग जयपुर से बदायूं वापस जा रहे थे।हादसे सोन पुत्री सोनू,अंजलि पत्नी सोनू, किंजी पुत्री सोनू, सोनू पुत्र रामशंकर वार्ष्णेय घायल हुए है ।घायलों को एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है।मामले पर थाना प्रभारी नीता माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार शादी समारोह वापस बदायूं लौट रहा था।तभी अचानक कार चालक की आंख लग गई जिसकी वजह से गाड़ी पेड़ से टकरा गई।कार में सवार चार लोग घायल हो गए।हादसे में एक एक गंभीर रूप से घायल हुआ है तीन घायलों का एटा स्थित मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।