Digital Griot

तेन्दूए का सफल रेस्क्यू

दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान से रघुनाथ सेन

धार-5 मार्च बुधवार को प्रातः एक तेन्दूए के कुए मे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल परिक्षेत्र कुक्षी का वन अमला मौके पर पहुंचा। ग्राम भगाया बेगलियापुरा में धुंधरिया पिता खुमसिंह के 30 फीट गहरे कुए मे तेन्दुआ पाया गया। तेन्दूए की उम्र लगभग एक वर्ष है। कुए मे पानी कम ही था एवं कुए के अन्दर खोह मे तेन्दूआ सुरक्षित बैठा था। मौके पर घनी आबादी क्षेत्र नहीं होने से वनमण्डलाधिकारी एवं उप वनमण्डलाधिकारी सरदारपुर से मार्गदर्शन प्राप्त कर वन अमले ने स्थानीय व्यवस्था से छह खाटो को क्रम से बांधकर रेम्प तैयार किया जिसकी मदद से तेन्दुआ आसानी से सुरक्षित कुए से बाहर निकल गया। स्थानीय ग्रामीणो को पूर्ण हिदायत दी गई कि कुए से 100 मीटर दूर ही रहे। तेन्दूए के निकलने के पश्चात वनक्षेत्र की ओर रास्ता साफ रखा तथा आसपास से शोर कर तेन्दूए को वनक्षेत्र की दिशा दिखाई। इस रेस्क्यू आपरेशन में होशियारसिंह कन्नौजे वनपरिक्षेत्राधिकारी कुक्षी, केशरसिंह बघेल परिक्षेत्र सहायक डही, राधुसिंह सोलकी वनपाल, विशाल असाडे वनरक्षक, दिनेश अलावा वनरक्षक, राकेश तवर वनरक्षक, भेरूसिंह देवके वनरक्षक, राजेन्द्र नरगावा बनरक्षक, पुष्पेन्द्र चमका वनरक्षक, नानुराम अलावा वनरक्षक, बहादुरसिंह रणदा वनरक्षक, राहुल वाहनचालक, ग्राम पंचायत सरपंच एवं समिति सदस्य का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post