त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने किए जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा दीपोत्सव के पर्व को हुए एटा पुलिस ने जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है।चप्पे चप्पे पर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की नजर रहेगी,वहीं जनपद के मेन बाजारों में सी सी टी वी के माध्यम से पुलिस निगरानी करेगी।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्वयं देर रात asp राजकुमार सिंह भीड़ भाड़ वाले स्थानों का भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा के इंतजाम देखे हैं।भ्रमण के दौरान संदिग्धों की जमा तलाशी भी ली गई है।पुलिस ने चेकिंग के दौरान रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों को भी रोककर चैंकिंग की गई।इस दौरान ब्रिथ एनलाइजर मशीन से वाहन चालकों को चेक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया दीपावली धनतेरस और भाई दूज के त्योहार को देखते हुए जनपद भर में कड़े सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक थाने पर ड्यूटी चार्ट बना लिए गए हैं। सेक्टर वाइज क्षेत्र को बांटा गया है। सीसीटीवी कैमरा से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है। दीपावली के त्योहार पर जिस स्थान पर पटाखा बिक्री होनी है वहां पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है अग्निशमन यंत्रों को लगाने के कड़े निर्देश दिए जा चुके हैं। रेस्पॉन्स टाइम पर पुलिस सहायता कर सके इसलिए क्यू आर टी की भी तैनाती की गई है। प्रत्येक थाने पर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था करके ड्यूटी लगाई गई है भैया दूध के त्योहार पर किसी भी भाई और बहन के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे तो इसलिए जगह-जगह पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बढ़ती जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को हिदायत देते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। साथ ही देर रात्रि भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण करते हुए ठंडी सड़क चौराहा शिकोहाबाद रोडवेज बस स्टैंड सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया गया है।