दैनिक केसरिया हिंदुस्तान जिला ब्यूरो चीफ अमित जोशी
निवाड़ी-पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अबैध जुआ शराव व स्थाई वारंटियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय निवाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया निवाड़ी के दिशा-निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी निवाडी के कुशल मार्गदशर्न में माननीय न्यायालय श्रीमती पलक राय जेएमएफसी न्यायालय निवाड़ी के प्रकरण क्रमांक 181/2017 अपराध क्रमांक 136/2017 धारा 456 भादवि के 2000 रूपये के इनामी फरारी स्थाई वारंटी राजा उर्फ राशिद खान पिता इसराइल खान उम्र 26 वर्ष निवासी छोटी ताकिया मोहल्ला जतारा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ (म०प्र०) निवासी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया आपको बता दें नरेंद्र सिंह परिहार थाना कोतवाली प्रभारी की कार्यशैली बड़ी ही सराहनीय है
इनकी रही अहम भूमीका-
S.H.O. नरेन्द्र सिंह परिहार, बशी उल्लाह खान, आर० राजकुमार पाल आर० मनीष यादव आर० वृजेश बघेल की महत्वपूर्ण भूमीका रही