Digital Griot

थाना नगरा पुलिस के द्वारा 22 पेटी अवैध देशी मदिरा प्लेन शराब मय आरोपी स्विफ्ट कार सहित पकडी।

दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान से पुष्पेन्द्र तोमर

पोरसा-थाना प्रभारी नगरा को इलाका में भ्रमण के दौरान 18/02/2025 के रात्री में मुखबिर से सूचना मिली की अटेर जिला भिंड की तरफ से एक सफेद रंग की कार में देसी शराब की पेटियां भर कर पोरसा की तरफ आ रही है। तत्काल नगरा थाना प्रभारी रामकुमार सिंह गौतम के द्वारा पुलिस फोर्स की मदद से नगरा थाने के सामने अटेर पोरसा रोड पर वाहन चैकिंग लगाई तो अटेर की तरफ से एक स्विफिट डिजायर कार आती दिखाईं दी, जो पुलिस चेकिंग को देख कार चालक कार को बेक कर वापस ले जाने लगा तत्काल नगरा थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस फोर्स की मदद से चारों तरफ घेरा बंदी कर कर को रोक आरोपित को पकड़ा जब आरोपित से नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम रामू तोमर बताया, नगरा थाना पुलिस के द्वारा आरोपित से शराब के बारे में पूछ ताच की जा रही है कि कहा से यह शराब लेकर आई गई और किस के यहां जा रही थी। कुल शराब और कार की कीमत 510000/- जिसमें अबैध देशी मदिरा प्लेन शराब के 22 पेटी जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।सराहनीय भूमिका- उनि रामकुमार सिंह गौतम थाना प्रभारी थाना नगरा, प्रआर. 408 मुनेन्द्र सिंह राजावत, आर. 404 नरेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. 330 गोविंद भदौरिया, आर. 1246 भरत परमार, आर. 556 वीरसिंह, आर. 1355 सुनील, आर. 1116 कल्यान, आर. चालक 874 घनेन्द्र जाट, आर. मंजीत गुर्जर थाना महुआ की सराहनीय भूमिका रही।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post