दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान पंकज जैन
अंबाह। ब्रह्मलीन संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी की प्रेरणा से प्रतिमाह की भांति अमावस्या के पावन पर्व पर दद्दा शिष्य परिवार अंबाह-बरेह एवं भक्त मंडल द्वारा पीएचई प्रांगण में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण बनाएं गए। शिवलिंग निर्माण उपरांत आचार्य द्वारा पार्थिव शिवलिंगों का विधि विधान से महारुद्राभिषेक कर विर्सजन किया गया। आचार्य मिश्रा बताते हैं कि पार्थिव शिवलिंग पूजा का बड़ा महत्व है। जो पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दु:खों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है। यदि प्रति दिन पार्थिव पूजन किया जाए तो इस लोक तथा परलोक में भी अखण्ड शिव भक्ति मिलती है। दद्दा जी के हर हर महादेव, हर घर महादेव मुहिम उनके अनुयाई आगे बड़ा रहे हैं। इस दौरान महावीर शर्मा, गिरजा शंकर शर्मा, सुनील मिश्रा, लाखन शर्मा, अमित व्यास, कालू थापक, लबला पंडित, बीटू मिश्रा, दीपक शर्मा शिवा शर्मा, अमन मिश्रा, राधे शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा सहित अन्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।