दशहरे पर शास्त्र एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम में हिंदूवादी नेता राजू आर्य को हिंदू हित रक्षक सम्मान से किया जाएगा सम्मानित
एटा। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की तरफ से दशहरे के दिन प्रातः 09 बजे से गंजडुंडवारा रोड़ स्थित गांव कुठिला लायकपुर के कोठी वाले बाबा के आश्रम पर शास्त्र एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
चर्चित कट्टर हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य इस दौरान दशहरे से संबंधित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष विशन पाल सिंह चौहान ने बताया कि वे दशहरा पर पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी शास्त्र एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसबार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कट्टर हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग तथा क्षत्राणियां राजपूताना परिवेश में शामिल होंगे।
बता दें अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद संगठन की तरफ से कट्टर हिंदूवादी नेता रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य को हिंदू हित रक्षक सम्मान से भी सम्मानित किया जाएगा।