आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
मंडलेश्वर-नगर मंडलेश्वर में दादा गुरु का आगमन हुआ जो 1500 दिनों से अखण्ड निराहार महाव्रत साधना अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी की मां नर्मदा सेवा परिक्रमा जिसके तहत वे सिर्फ मां नर्मदा का जल ग्रहण करते हैं। कोई भी आहार ग्रहण नहीं करते। संतश्री हर दिन 15-20 किमी की पैदल यात्रा करते हैं। जो यात्रा आज दोपहर लगभग 12 बजे मंडलेश्वर नर्मदा तट स्थित मां नर्मदा आश्रय स्थल पहुंची जिनका स्वागत पुष्पों द्वारा किया गया । उक्त जानकारी देते हुए नगर परिषद मंडलेश्वर के अध्यक्ष नर्मदा भक्त विश्वदीप मोयदे ने बताया कि दादा गुरु के साथ 8 राज्यों के लगभग 800 नर्मदा परिक्रमा वासी भी पहुंचेंगे।दादा गुरु मंडलेश्वर में मां नर्मदा जी का पूजन कर के परिक्रमा वासी भोजन प्रसादी ग्रहण कर के । दादा गुरु मंडलेश्वर आशीष प्रवचन दिए उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा एक ऐसी साधना है कि जो माटी संस्कृतित प्राकृतिक के समीप लाती है बताया नर्मदा परिक्रमा करने को साधना बताया और उन्होंने कहा कि भारत शक्तियों का देश है और फिर आगे की ओर यात्रा शुरू करी घंटाघर चौक से होते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए धरगाव की ओर यात्रा शुरू करी दादा गुरु ग्राम नांद्रा में रात्रि विश्राम करेंगे ।
व्यापारी संघ ने किया स्वागत
व्यापारी संघ अध्यक्ष भरत राठौड राजेश पवार संयम जैन समीर जैन अनिल पाटीदार ओमप्रकाश दादा अग्रवाल ब्रह्मदत चौहान महेंद्र जैन दादा वीरेन पाटीदार व समस्त व्यापारी संघ के द्वारा बस स्टेड पुलिस थाना के सामने स्वागत किया गया नगर परिषद अध्यक्ष विश्व दिप मोयद समस्त नगर परिषद ने स्वागत फुलो से किया गया समस्त स्टाप उपस्थित था नगर मण्डलेश्वर जगह जगह स्वागत हुआ नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश चौहान दुर्गेश राजदीप श्याम मेवाडे नितीन जोशी समस्त नगर पत्रकार संघ मण्डलेश्वर ने पुष्प फुल माला से नगर मे पधारे दादा गुरु का स्वागत किया गया पुलिस थाना प्रभारी दिपक यादव के नेत्वृ मे गांधी नगर से पुलिस स्टाप के साथ नगर मण्डलेश्वर व नर्मदा घाट पर भी पुलिस स्टाप का सहयोग रहा