जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़ ।पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिगौडा नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना दिगौडा ने प्राप्त मुखबिर सूचना पर पुलिस लाइन के बल के साथ ग्राम रतनगुवा की पहाड़ी पर रुपयो पैसों ताश के पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर 10 आरोपियों राकेश दागी,सौरभ राजपूत निवासी बमोरी खास, जाहिद खान निवासी बावरी थाना देहात,भागीरथ अहिरवार अनु आदिवासी, शिवम गौर, ज्ञानचंद अहिरवार, शिवदयाल आदिवासी, छोटू केवट, कृपाल आदिवासी निवासी ग्राम रतनगुवा को मौके से पकड़ कर 7970 रुपए 6 एंड्राइड मोबाइल 6 दो पहिया वाहन एक चार पहिया वाहन अल्टो कार,दो ताश पत्ते की गड्डी,एक टाइट फटटी के धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई,मौके से तीन आरोपी अखिलेश यादव, शंकर यादव शैलू यादव पहाड़ के झाड़ियां का फायदा उठाकर फरार हो गए कुल मसरूका 732 970/- का जप्ती कर कार्रवाई की गई