दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान आशीष शर्मा
सनावद-आज से कक्षा 10 की परीक्षाएं हिंदी विषय के पहले पेपर से प्रारंभ हुई। नगर की हिंदी मीडियम स्कूल विमला कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल सनावद की लापरवाही से नगर के 2 बच्चों दिव्यांशी नामदेव एवं गर्व पटेल के मुख्य परीक्षा के फार्म नहीं भरे गये थे स्कूल के लापरवाही के चलते दोनों बच्चों के भविष्य की चिंता बन आई थी दोनो बच्चों के पालको ने खरगोन कलेक्टर महोदया को अपनी गुहार लगाई थी जिसे कलेक्टर महोदया इस विषय पर विशेष संज्ञान में लेकर दोनों बच्चों को विशेष अनुमति देकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुख्य सचिव महोदय के नाम लेटर जारी किया गया था लेकिन पोर्टल बंद होने से फार्म नहीं भरे जा सके थे जिस कारण से पालकों ने हाई कोर्ट की शरण ली जिससे विशेष सत्र में त्वरित कार्रवाई कर कोर्ट के आदेश पर दोनों बच्चों के प्रवेश पत्र जारी किए गए जिस से दोनों बच्चों के चेहरे खिल गए एवं आज खरगोन में देवी अहिल्या बाई उत्कृष्ठ विद्यालय क्रमांक 1 पर आज हिंदी विषय का पर्चा देकर परीक्षा संपन्न हुई ।इस मौके पर दोनो बच्चो ने समय पर प्रवेश पत्र दिलाने में उनके पालको को सहयोग और मार्गदर्शन देने वाले माननीय न्यायाधीश हाईकोर्ट तथा प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया सहित ईष्ट मित्रों का आभार व्यक्त किया।
