दीवाली मनाने नोएडा से आ रहे दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में हुई मौत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के मलावन थाना क्षेत्र के एटा सकीट रोड पर घुटलई गांव के समीप दीवाली मनाने नोएडा से घर आ रहे दो बाइक सवारों को लोडर वाहन ने रौंद दिया सड़क हादसे में दोनो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।हादसे के वक्त रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से जिला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों घायल युवकों ने दम तोड़ दिया है।घटना की सूचना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी है।अस्पताल पहुंचे परिजनों में युवकों की मौत के बाद चीख पुकार मच गई है।वहीं पुलिस ने दोनों युवकों के शवों का पंचनामा भर कर जिला मुख्यालय पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुजफ्फर नगर और नोएडा में डिलीवरी बॉय की नौकरी करते है।दिल्ली से दीवाली मनाने अपने गांव वरथरा थाना औँछा जनपद मैनपुरी जा रहे थे।तभी नवोदय विद्यालय के समीप पीछे से आ रही लोडर ने बाइक सवारों को रौंद दिया हादसे में दोनो गंम्भीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।पुलिस ने घायलों को जिला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां घायल दोनों युवकों ने सिसक सिसक कर दम तोड़ दिया।परिजनों में मातम पसर गया है।हादसे में प्रशांत उर्फ सोनू पुत्र शिवकुमार उम्र 21 वर्ष,प्रवेश सोबरन उम्र 22 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई है।मृतकों के परिजन आकाश ने बताया कि दोनों लोग नोएडा और मुजफ्फर नगर में नौकरी करते थे।बाइक से घर आ रहे थे।सकीट थाना क्षेत्र में गाड़ी ने टक्कर मार दी हादसे में मौत हो गई है।
मामले पर सी ओ सकीट नीतीश गर्ग ने बताया कि घटना मलावन थाना क्षेत्र की है दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे तभी लोडर ने टक्कर मार दी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है।दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।