दूसरे के स्थान पर बोर्ड परीक्षा देते पकड़ा गया मुन्ना भाई मुकदमा दर्ज
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद में सरकार जहां बोर्ड परीक्षा को लेकर के काफी सख्त है वहीं नकलचियों की कमी नहीं है जनपद में बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को जनपद एटा के डीएवी इंटर कॉलेज सकीट में सचल दल के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई पकड़ा गया आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया आपको बताते चलें कि सचल दल स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान कागज चेक करने पर पकड़ा गया मुन्ना भाई दूसरे के स्थान पर परीक्षा में पकड़े जाने की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया जिले से लेकर यूपी बोर्ड तक अधिकारियों के फोन दनदनाने लगे आपको बताते चले की जनपद में यह दूसरा वाकिया है जिसको लेकर के नकलची और नकल कराने वाले सरगना अभी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं गौरतलब है कि पूर्व में हाई स्कूल की गणित का पेपर प्रथम पाली लीक मामले में प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर को पुलिस ने आज ही बड़ी मशक्कत से गिरफ्तार कर जेल भेजा है वही आज सकीट डीएवी इंटर कॉलेज में आर्यन चौहान की जगह पर निकेतन कुमार भाई बनकर दे रहा था परीक्षा सचल दल की टीम ने पड़कर थाना सकीट पुलिस को सौंप दिया केंद्र व्यवस्थापक द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है वहीं थाना प्रभारी चमन गोस्वामी द्वारा बताया गया कि पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।