आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-विगत तीन दिनों से सनावद के वार्ड नंबर 3 4 और 5 से उल्टी दस्त के मरीज सरकारी और निजी अस्पताल पहुंचे। जहां इन मरीज का इलाज कर गंभीर मरीजों एडमिट किया गया है। मंगलवार को मरीजों की संख्या में कमी देखी गई। 26 में 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि 3 नए पेशेंट उपचार के लिए आए। दूसरी ओर इन तीन वार्डों में उल्टी दस्त का यह प्रकोप और उसके असर से संबंधित खबरों के साथ जिला और स्थानीय प्रशासन सक्रिय बना हुआ है। नगर पालिका ने पीड़ित वाडों में सफाई अभियान चलाया। स्वास्थ्य विभाग ने एनएम और
आंगनबाड़ी कार्यकताओं के माध्यम से क्षेत्र में ओआरएस के पाउच क्लोरिन की गोली और जिंक की टेबलेट वितरित करवाई। सीएमओ राजेंद्र मिश्रा ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और पानी की टंकी की सफाई करवाने के बाद पानी के सैंपल लिए गए है। सीएमएचओ एमएल सिसोदिया ने भी अस्पताल और संबंधित वार्ड अस्पताल और जलस्त्रोत का निरीक्षण किया। वही मंगलवार को मरीजों की संख्या में कमी देखी गई। पहले दिन से आए मरीजों के 15 मरीज फिलहाल में अस्पताल में उपचार करवा रहे है।