दो दिन पूर्व सांड को खदेरते समय हुई घटना में अवैध असलाह कारतूस सहित दो गिरफ्तार
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के थाना नयागांव पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजेंद्र और सरकट उर्फ झरगद के रूप में हुई है दोनों को नांवर गांव के समीप गिरफ्तार किया गया मंगलवार शाम को गांव अमोघपुर भाटान से प्रशांत नामक युवक खेत में काम कर रहा था इसी दौरान खिरिया गांव के कुछ लोग खूंखार सांड को खदेड़ते हुई फायरिंग कर रहे थे एक गोली खेत में काम कर रहे युवक के पेट में लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को अलीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया घटना के बाद आरोपी फरार चल रहे थे युवक के पिता मोहित ने इस मामले में लिखित तहरीर दी थी जिसके आधार पर नया गांव थाना पुलिस ने विजेंद्र सरकट उर्फ झरगद और तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है पुलिस ने तवदीश के बाद आरोपियों को नांवर गांव के समीप गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से अवैध तमंचा कारतूस बरामद किए गए गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है थाना प्रभारी रितेश कुमार उप निरीक्षक सुरेंद्र मोहन, कांस्टेबल राघवेंद्र और कांस्टेबल योगेश ने गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए न्याय की प्रक्रिया को बढ़ाने का आश्वासन दिया है।