दो पक्षों के मारपीट और झगड़े का वीडियो वायरल,एक पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जिले के जैथरा थाना कस्बे का दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वीडियो शुक्रवार की देर रात का बताया जा रहा है जहां दो पक्षों के मध्य आपसी कहासुनी में झगड़ा हो गया।मारपीट की घटना का वीडियो सामने आया है ।मारपीट का वायरल वीडियो जैथरा कस्बे के मोहल्ला पालीवाल का बताया जा रहा है।वहीं मामले पर पुलिस ने एक पक्ष की ओर से एफ आई आर दर्ज कर ली है।वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दो पक्ष आपस में झगड़ रहे हैं।वहीं एक व्यक्ति का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है।एक पक्ष से प्रेम सिंह शाक्य ने लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है।धान की कटाई की मजदूरी के पैसे मांगने पर कारे उर्फ उमाकांत पुत्र जदुवीर सिंह राठौर,अमर कांत सिंह राठौर,नन्हे पुत्रगण जदुवीर सिंह राठौर ने लाठी डंडों से घर पर चढ़ कर आए और मारा पीटा और मेरे भाई का गला घोंटकर मारने का प्रयास किया ।पीड़ितों द्वारा डायल 112 पर शिकायत की गई मौके पर पहुंची डायल 112 ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर वापस भेज दिया।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हैं।पुलिस ने दूसरे पक्ष से घायल व्यक्ति की लिखित तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।मामले पर थाना प्रभारी शंभूनाथ से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि दो पक्षों के मध्य झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची थी एक पक्ष घायल लोग थाने पर आए थे जिनकी लिखित तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।वहीं दूसरे पक्ष को थाने पर बुलाया गया था वो लोग आए नहीं और न ही कोई तहरीर दी है।