दो बाईकों के बीच हुई भिड़ंत,महिला की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लिप्टन चौकी के समीप देर रात दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई।सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई।राहगीरों ने एक्सीडेंट की सूचना कोतवाली देहात थाना पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने महिला को एटा स्थित जिला मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया जहां से महिला को बेहतर इलाज के।लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।जहां इलाज को ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई।पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।जानकारी के अनुसार महिला रविता अपने पति निर्देश कुमार निवासी ग्राम रुपधनी थाना जैथरा उम्र 25 वर्ष के साथ बाइक से जा रही थी तभी लिप्टन चौकी के समीप हाइवे पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई जिसकी वजह से महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को एट स्थित मेडिकल कॉलेज लेकर आई जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान महिला को मृत्यु घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मृत महिला के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।मामले पर थाना प्रभारी अमित प्रभारी अमित कुमार से जब बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया घटना देर रात की है दो बाइकों के बीच आपस में वर्णन हुई जिसमें महिला घायल हो गई घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां से महिला गुलाब के लिए ले जाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।