दैनिक केसरिया हिंदुस्तान श्रीराम सेन
सिलवानी –माधमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में इन दिनों परीक्षा केन्द्र प्रभारी की मनमानी से छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो गया है।
शुक्रवार को एक बार फिर हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा में पुष्पा विद्यालय केंद्र में अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र परीक्षा में दो छात्र मात्र दो मिनट देरी से पहुंचे तो छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। गुस्साए छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले स्टेट हाईवे 15 सिलवानी सागर मार्ग पर पुष्पा विद्यालय के सामने चक्काजाम शुरू कर दिया है।
गौरतलब हो कि परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष राजेश खरे द्वारा दो छात्रों के महज 2 मिनट लेट होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जिससे वह प्रश्न पत्र में शामिल होने से वंचित हो गए । परीक्षा केन्द्र अध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र सड़क पर उतर कर मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है।
एक दिन पूर्व भी हाईस्कूल परीक्षा में दो छात्र बाइक का टायर पंचर होने से पांच मिनट देरी से आने पर परीक्षा केन्द्र प्रवेश नहीं दिया गया था। जिस पर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम सिलवानी को ज्ञापन भी दिया था।
क्या इस तरह के माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा यह आदेश का प्रचार प्रसार हुआ कि इतने बजे प्रवेश करना है इस तरह की क्या बच्चों को जानकारी दी गई अगर बच्चों को इस तरह की जानकारी दी गई होती तो इस तरह की घटना नहीं होती एक तरफ देश के प्रधानमंत्री भोपाल आते हैं परिक्षार्थियो के काफिले को देखकर खुद प्रधानमंत्री अपने काफिले को रोक देते हैं और कार्यक्रम में देर से पहुंचते हैं और दूसरी तरफ इस तरह की मनमानी चल रही है जिला शिक्षा अधिकारी जिला कलेक्टर को गुमराह कर रहे हैं हकीकत यह है की जिला शिक्षा अधिकारी भी इस मामले में फंसे हुए क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचारियों को हटाया नहीं और परीक्षा संपन्न करने की बात करने लगे इसलिए यह परेशानी सामने आई है।