धर्म और राष्ट्र के लिए उठाए शस्त्र – आदेश जावर
असत्य पर सत्य की विजय के पर्व विजयदशमी पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम स्टेशन हनुमान मंदिर बनखेड़ी मैं किया
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष आदेश जावरे ने बताया कि हिंदू समाज को सजग और शक्तिशाली बनाने के लिए शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र का ज्ञान होना भी जरूरी है बल बुद्धि विद्या के साथ हम स्वयं को मजबूत बना सकते हैं और अपने समाज की रक्षा के लिए तैयार हो सकते हैं आदेश जावरे ने वर्तमान समय में शस्त्र की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शस्त्र का उपयोग हमेशा धर्म रक्षा ,गौरक्षा,मठ-मंदिर ,माता बहनों के साथ साथ अपने घर , मोहल्ले नगर तहसील, जिला और राष्ट्र के लिए किया जाना चाहिये। जिला महामंत्री चंदन छीपा ने बताया कि शस्त्र पूजन हमारे हिंदू धर्म के पूर्वजों के रीति रिवाज हैं इसे हमें जीवित रखना है राष्ट्रीय बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ने शस्त्र का विधि विधान से पूजन किया। जिला मंत्री सतीश सराठे ने प्रत्येक घर में शस्त्र होने चाहिए का आव्हान किया साथ ही हिन्दुत्व को संगठित और मजबूत करने की बात कही कार्यक्रम मैं जिला अध्यक्ष वृन्दावन कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष किशन यादव जिला सचिव नीरज, जिला सत्संग प्रमुख कृष्णा मेहरा,गोलू कुशवाहा,अनिल शर्मा ,शिवम ठाकुर, अंकित पटेल,शिवम पटेल, साहिल यादव,चंदा राजपूत एवं सेकंडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।