*धूमधाम से मनाई गई गांधी और शास्त्री जयंती*
===================*केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव*
===================
*पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ*
==================एटा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया पुलिस लाइन में आयोजित इस विशेष श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने महापुरुषों को नमन करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने कर्तव्य निष्ठा और सत्य निष्ठा की शपथ ली वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया इस सम्मान में कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा हुआ और उन्हें प्रेरणा मिली कि वह अपनी जिम्मेदारियां को और बेहतर तरीके से निभा सकें पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ने देश को मार्गदर्शन दिया है वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है सत्य हिंसा और सादगी के उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए।