आशीष शर्मा/विकास यादव दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान
महेश्वर-नए साल के पहले दिन पर्यटन नगरी महेश्वर पर्यटकों से गुलजार रही। यहां बुधवार को 25 हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंचे और नर्मदा नदी में नौका विहार का आनंद लिया। किला परिसर, घाट क्षेत्र और सहस्त्रधारा जैसे प्रमुख स्थलों पर दिनभर भीड़ बनी रही। नववर्ष पर छुट्टियों के कारण एक दिन पहले ही 8000 से ज्यादा पर्यटक महेश्वर पहुंच चुके थे। पर्यटन विभाग के नर्मदा रिट्रीट सहित 25 से अधिक होटल पूरी तरह भरे रहे।
भीड़ नियंत्रण के लिए बुलाया अतिरिक्त पुलिस बल
पर्यटकों की भारी भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। नर्मदा घाट क्षेत्र, किला परिसर और अन्य मुख्य स्थानों पर पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की गई। साथ ही सफाई कर्मचारियों और गोताखोरों को घाटों पर अलर्ट मोड में रखा गया। वहीं, नर्मदा मार्ग, कालिदास मैदान, किला परिसर, और पेशवा मार्ग स्थित पार्किंग स्थल दिनभर फुल रहे। वाहनों को व्यवस्थित खड़ा करवाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
नए साल के पहले दिन किला परिसर घूमने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे,ट्रैफिक डायवर्ट किया गया
महेश्वर में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए कई मार्गों पर यातायात को डायवर्ट किया गया। जय स्तंभ चौराहे से आने वाले वाहनों को नर्मदा रिट्रीट रोड और मंडलेश्वर रोड स्थित बाइपास से वाहनों की आवाजाही रही। नर्मदा मार्ग और किला मार्ग से गोपाल मंदिर मार्ग और बाजार चौक से बाइपास डायवर्ट किया गया। वहीं, महात्मा गांधी मार्ग को वन वे रखा गया