नकली इंजन ऑयल बेचने वाले दुकानदारों पर जांच अधिकारियों ने कसा शिकंजा मचा हड़कंप
नकली इंजन ऑयल के 150 डिब्बे किए जब्त
केसरिया हिंदुस्तान मोहित यादव लव
एटा अलीगंज में नकली इंजन ऑयल बेचने वाले कारोबारियों पर दो कम्पनियों के अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर जांच की जिसमें 150 डिब्बे इंजन ऑयल को जब्त कर थाने में सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही से नकली ऑयल बेंचने वालों में हडकम्प मचा हुआ है। कस्बे मे कैस्ट्रोल इण्डियन प्राईवेट लिमिटेड के सह प्रबंधक अनुकल्प सिंह एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के जांच अधिकारी अजय कुमार को सूचनाएं मिल रही थी कि अलीगंज कस्बे में उक्त कम्पनियों के नाम से नकली इंजन ऑयल का कारोबार चल रहा है। शिकायत के आधार पर टीम बनाई गई। रविवार की दोपहर कम्पनी के अधिकारी नगर के बबलू पुत्र सुलेमान की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे और थोक में इंजन ऑयल खरीदने की बात की। जब अधिकारियों ने जांच की तो उक्त दोनों कम्पनियों के ऑयल नकली पाए गए। जिसमें हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड के 51 एवं कैस्ट्रोल इण्डियन प्राईवेट लिमिटेड 98 डिब्बे थे। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी डिब्बों को जब्त कर थाने ले आई। दोनों कम्पनियों के अधिकारियों की तहरीर प्राप्त होने पर उक्त बबलू के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी कोतवाली प्रभारी निर्दोष सेंगर ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।