आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-गुरु गोविंदसिंह जी के 359वें प्रकाशोत्सव के तहत श्री गुरुसिंघ सभा द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुबह 5 बजे गुरुद्वारे से नगर के प्रमुख मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली गई।गुरुभक्ति की इस श्रृंखला में शुक्रवार शाम को गुरुद्वारे से पंज प्यारों की अगुवाई व गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में नगर कीर्तन निकाला गया। यह इंदौर रोड त्रिकोण चौराहा होकर वापस बस स्टैंड से गुरुद्वारा पहुंचा। बाजा व रागी जत्था द्वारा पंजाब के वीर खालसाई युद्ध कला गतका का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। नगर कीर्तन का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।आयोजन की श्रृंखला में शनिवार से श्री अखंड पाठ की शुरुआत हुई। इसका समापन सोमवार को होगा। इसी दिन लंगर के साथ रात्रि दीवान सजाकर गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। रात में आतिशबाजी से प्रकाश पर्व का समापन होगा।