मण्डलेश्वर(निप्र) दीपावली पर नगर में 13 पटाखा दुकानें सजेगी गुरुवार को नगर परिषद में पटाखा व्यापारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे कार्यपालिक दंडाधिकारी प्रदीप सिंगलू सी एम ओ शिवजी आर्य एवं टी आई दीपक यादव ने पटाखा व्यापारियों को सुरक्षा सम्बंधित निर्देश दिए। इसके बाद स्कूल मैदान पर नगर परिषद द्वारा व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए जमीन आवंटित की।जहां नगर परिषद अध्यक्ष ने व्यापारियों के साथ दुकानों के लिए आवंटित जमीन का पूजन कर व्यापारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।व्यापारियों से चर्चा के दौरान अध्यक्ष ने व्यापारियों से सुरक्षा मापदंड पूरे करने की अपील करते हुए कहा कि दुकानों के बीच इस बार 15 फीट दूरी के नियम का पालन जरूर किया जाय साथ ही पानी का टैंक रेत से भरी बाल्टियां और फायर एक्सटीमेटर आवश्यक रूप से रखें। किसी भी हालत में सुरक्षा मानकों का उलंघन मान्य नही होगा।नगर परिषद का एक टैंकर और फायर फाइटर वाहन भी यहाँ तैनात किया जाएगा। इस अवसर नगर परिषद के राजस्व निरीक्षक कैलाश वर्मा सहायक दरोगा शैलेन्द्र गोहर पटाखा व्यापारी महादेव पाटीदार अनिल सोनी रमीज़ शेख योगेश सोनी दीपक कनेरिया इकरार शेख मनोज राठौड राहुल कुशवाह एवं विशाल सोनी उपस्थित थे।