दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: शासन के निर्देशानुसार 14 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक कार्यालय नगर परिषद बनखेड़ी द्वारा आनंद उत्सव कार्यक्रम किया जा रहे हैं जिसमें नगरी निकाय द्वारा भजन रामायण लोकगीत आदि कार्यक्रम एवं शासकीय/अशासकीय शालाओं में खेल-कूद निबंध लेखन पेंटिंग कुर्सी दौड़ कबड्डी खो-खो चम्मच दौड़ आदि गतिविधियां की जा रही है नगर परिषद द्वारा 10 दिवस अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे।
जिसके तहत दिनांक 16/01/2025 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनखेड़ी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 वी और कक्षा 11वीं की छात्राओं ने भाग लिया । जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय इनाम देकर नगर परिषद ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हरीश मालानी नगर परिषद उपाध्यक्ष सीएमओ निशांत श्रीवास्तव एवं समस्त पार्षद व समस्त नगर परिषद कर्मचारी एवं कन्या शाला समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।