Digital Griot

नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा की एक पहल,अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान

मारुति लाल विश्वकर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान 

छिंदवाड़ा- फरवरी माह में 2025 – अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा वार्ड क्रमांक 1, शासकीय हाई स्कूल, परतला में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह अभियान नगर निगम के माननीय महापौर श्री विक्रम अहके जी एवं निगमायुक्त श्री सी.पी. राय जी के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नगर निगम की स्वच्छता टीम द्वारा—

✔ चार प्रकार के कचरे (गीला, सूखा, घरेलू हानिकारक एवं इलेक्ट्रॉनिक) की जानकारी दी गई।
✔ स्वच्छता ऐप के उपयोग की प्रक्रिया समझाई गई, जिससे विद्यार्थी तकनीक का उपयोग कर स्वच्छता में योगदान दे सकें।
✔ विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई ताकि वे स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

नगर निगम छिंदवाड़ा “मातृभाषा में सीखें, स्वच्छता को अपनाएं!” के संदेश के साथ शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।जनभागीदारी से बनेगा स्वच्छ छिंदवाड़ा नगर निगम नागरिकों से अपील करता है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने में योगदान दें। नगर निगम द्वारा नागरिकों से फीडबैक लेने की प्रक्रिया भी चलाई जा रही है, जिससे सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

 

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post