नगर में विधायक सचिन बिरला, नपाध्यक्ष सुनीता इंदर बिर्ला तथा जनप्रतिनिधियों ने वार्ड क्र.13,15 एवं 18 में सी.सी. रोड़ (लागत 115.85 लाख) निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद – नगर के वार्ड क्रमांक-13,15 और 18 में मंगलवार को विधायक सचिन बिरला, नपाध्यक्ष सुनीता इंदर बिर्ला तथा जनप्रतिनिधियों ने लगभग एक करोड़ सोलह लाख रु की लागत से बनने वाली चार सीमेंट-कांक्रीट सड़कों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नगर के विभिन्न वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है।विधायक ने बताया कि वार्ड क्रमांक-13 में कॉलेजिएट स्कूल के सामने 17.06 लाख रु,वार्ड क्रमांक-15 में सीएमओ निवास के पीछे और बाहेती पार्क तक 71.02 लाख रु एवं वार्ड क्रमांक-18 के चांदनीपुरा में 18.60 लाख रु तथा 9.17 लाख रु की लागत से नागरिकों की मंशानुरूप सड़कों का निर्माण किया जाएगा। विधायक ने अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। विधायक ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों से आयुष्मान कार्ड बनवाने का आव्हान किया। नपाध्यक्ष ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर जोर दिया और कहा कि नगर के विभिन्न वार्डों में सड़कों का निर्माण का कार्य तेजी से प्रगति पर है। नपा परिषद नगर के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण पटेल,भाजपा नगराध्यक्ष अनिल अजमेरा,मनोज जैन,संजय राठौड़,पार्षद ज्योति गुप्ता,गंगाभारती शर्मा,बंटी राठौर,पवन अरझरे,सोनू पेंटर,अनिल बारे,शेरान शेख,पवन इंगला,सुनील माली,दुर्गेश परिहार,मोहित यादव,सुदीश वर्मा,अमिता मंत्री,गिरधारी सोनी,राकेश गहलोत,अमजद पटेल,आदित्य पंचोलिया,बद्री दोगाया,अमर खाटवे,सरोज इंगला,रवि यादव,कमल वर्मा,रशीद जोया सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।