Digital Griot
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

Traffic Tail

नगर हित के विभिन्न विषयों को लेकर पी,आई,सी की बैठक आयोजित

केमरे,माइक सिस्टम ,नामांतरण संबंधी सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुए पारित
रिपोर्टर दिनेश शुक्ला आलोट
आज नगर परिषद की महत्वपूर्ण समिति पी,आई,सी, की बैठक में नगर हित से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जिसमे
आज के एजेंडे में शामिल पहला विषय नगर में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से कई प्रकरण लंबित थे। जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए बैठक में आए सभी वैध 275 के लगभग नामांतरण प्रकरणों पर सदस्यों अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा की उक्त नामांतरण स्वीकृत होने की सूचना जनता को सूचना पत्र के आधार पर दी जाए
वही हमारा नगर स्वच्छ एवं सुंदर बने इसके लिए कचरा वाहन क्रय करने की स्वीकृति एवं सफाई कर्मचारियों के लिए ड्रेस रैन कोट व अन्य सुरक्षा उपकरण क्रय करने के लिए शासन के नियमानुसार क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की
वही आफिस में समय समय पर आवश्यकता अनुसार रोज मर्रा के काम में आनेवाली स्टेशनरी को क्रय करने एवं दर स्वीकृत करने की स्वीकृति प्रदान की
साथ ही वाटर हैंड टैंक पुताई कराई जाने
जनता को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में जल मिल सके इसके लिए भी परिषद प्रतिबद्ध है अतः पेयजल के लिए जलप्रदाय सामग्री क्रय करने की भी स्वीकृति प्रदान की
नगर में कई जगह विद्युत पोल पर लाइट बंद हे या कही लाइट ही नही हे ।जिसकी शिकायत जनता द्वारा प्राप्त हो रही है जिसको देखते हुए अवश्यकता अनुसार विद्युत सामग्री क्रय करने पर भी सहमति बनी
वही नगर के कचरा अड्डा भरने तथा नालो की सफाई करने के लिए जेसीबी की आवश्यकता होती है अतः उसकी रिपेयरिंग करने की भी स्वीकृति प्रदान की गई वहीं नल कनेक्शन करने के लिए गड्ढे खोदने के लिए हैमर मशीन क्रय करने तथा स्वच्छता व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए मोटरसाइकिल पर कचरा गाड़ी बनाने तथा सफाई कर्मी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए कचरा संबंधी सामग्री खरीदने स्वच्छता कर्मियों को आगामी ठंड के दिनों में ठंड से बचाव के लिए स्वेटर जरकिन आदि सामग्री कार्य करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई ।
सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए नगर में माइक के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान करने के लिए बंद पड़े साउंड सिस्टम को पुनः चालू किए जाने की सहमति प्रदान की गई जिससे जनता से इसके माध्यम से समय समय पर संवाद किया जा सके
वही नगर में बंद पड़े केमरे को पुनः चालू किए जाने पर भी सहमति दी गई ताकी नगर में होने वालीअप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाए जा सके
वही कार्यालय की छत से पलस्टर बार बार गीर रहा हे बिल्डिन जर्जर हो चुकी के जिसका नया निर्माण न हो जब तक इस बिल्डिंग को पूर्ण रूप से रिपेयरिंग किए जाने पर भी सभी सदस्यो ने सहमति प्रदान की ताकि कर्मचारियों को काम करने में परेशानी ना हो
साथ ही कार्यालय के बाहर बरसात के समय में जल भराव होने से कीचड़ रहता है जिसको देखते हुए परिसर में सीमेंट रोड बनाया जाए ताकि परिषद में आने वाले नागरिकों को भी असुविधा ना हो सके
साथ ही नगर हित के लिए विधायक चिंतामणि मालवीय जी द्वारा अपने विधायक निधि से गोवर्धन गौशाला आलोट में गो ग्रास के लिए शेड निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत की है। जिसकी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त की जाने की स्वीकृति दी गई
ताकि कार्य समय पर चालू हो सके वही इन्ही के द्वारा वार्ड क्रमांक 1 में स्थित पोरवाल धर्मशाला से स्टेशन रोड तक सीसी निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है जिसको भी पूर्ण रूप से किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई
वही नगर सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए कारगिल चौराहे पर महापुरुष महाराणा प्रताप की प्रतिमा के लिए
चबूतरा निर्माण तथा सौंदर्यीकरण की दर स्वीकृति जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ममता जैन,उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी,सांसद प्रतिनिधि अभिषेक जैन, समिति के सदस्य अशोक खींची, रीना अनिल भरावा,प्रेमिला राकेश बैरागी, ज्योति कुंवर अजात शत्रु सिंह परिहार, समीम बी फिरोज मेव, मुख्य नगर परिषद अधिकारी दिलीप श्री वास्तव, उपयंत्री मोहम्मद शकील ,कर्मचारी अंकित बाफना आदि उपस्थित थे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।

विज्ञापन

Traffic Tail
Hindi News

भाजपा मिडिया प्रभारी अग्रवाल ने दिया पत्रकारों के लिए कानून का आश्वासन, रमेश शर्मा बोले पत्रकार समाज हित में बनें नारद मुनी, प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने पत्रकारों की समस्यायों पर विचार रखे।