दैनिक केसरिया हिंदुस्तान प्रेम सिंह कुशवाहा
नजीराबाद -कस्बा नजीराबाद में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में गुरुवार दिनांक 27 फरवरी को नजीराबाद के राजीव गांधी बस स्टैंड के समस्त भक्तजनों द्वारा धूमधाम से बाबा महाकाल की बारात निकाली गई ,,शिव बारात नजीराबाद के विवेकानन्द विधालय से शाम 7 बजे प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई चित्रांश विधालय पहुंचने के पश्चात् श्री हनुमान मंदिर पर समापन हुई,,,
बारात में बाबा महाकाल, माता पार्वती जी के पात्रों के सांथ नंदी महाराज घोड़ा गाड़ी पर विराजमान होकर निकले, जिन्होंने शिव बारात में चार चांद लगा दिए
भक्तों ने बारात का किया भव्य स्वागत
बारात के दौरान भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर, महाप्रसादी (भांग) का वितरण कर बरातियों का भव्य स्वागत किया वहीं शिवजी, पार्वती जी तथा नंदी महाराज की आरती उतारकर पुष्प मालाओं से वंदन-अभिनंदन किया,,,माता-बहनें भी बनी बारात का हिस्सा भव्य शिव बारात में पूरे नजीराबाद सहित आसपास के धर्म प्रेमी भक्त भी हुए शामिल,भक्तों की भीड़ देखते ही बनती थी नजीराबाद में पहली बार भक्त युवाओं एंव सम्मानिय बंधुजनों के सांथ पूरे चल समारोह में बड़ी संख्या में माता बहने भी उपस्थित रहीं तथा डीजे की धुन पर थिरकतीं भी नजर आयीं,,