आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद– नगर पालिका में पार्षद व सीएमओ के बीच हुई गहमागहमी के बाद सीएमओ का स्वास्थ्य खराब हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद देर शाम को सीएमओ के द्वारा उनके भतीजे राहुल मिश्रा व नपा के कर्मचारियों ने पुलिस थाने में आवेदन देकर पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिर गुरुवार को नपा के अधिकारियो व कर्मचारियों ने धरना दिया। फिर रैली निकाली और थाने पर जाकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा फिर ज्ञापन के माध्यम से बताया कि निकाय की आय में में वृद्धि करने की दृष्टि से विधायक सचिन बिर्ला ने 27 दिसंबर को परिषद हॉल में निकाय के कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर नगर में अवैध नल कनेक्शन को वैध कर राशि वसूली करने के आदेश दिए गए थे। जिस पर आदेश के पालन में मेरे द्वारा निकाय के उपयंत्रियो व कर्मचारियों के दो दल गठित कर कार्रवाई के आदेश किए गए थे। आदेश पालन में कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई शुरू की गई। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 के बाद वार्ड क्रमांक 2 में अवैध नल कनेक्शन को वैध करने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी कार्रवाई से नाराज होकर बुधवार को वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद राजेश अंजने नगर पालिका कार्यालय के सीएमओ कक्ष में आकर मुझसे नाराज होने लगे व चिल्लाने लगे कि मेरे वार्ड में आपके द्वारा कर्मचारियों की कार्रवाई करने कैसे भेजा और कर्मचारियों के साथ गाली गलौज भी की। मेरे द्वारा इन्हें काफी समय तक समझाया गया विधायक की बैठक में आप भी उपस्थित थे और आपके द्वारा ही इस मुद्दे को रखा गया था। इसके बाद भी पार्षद मुझ पर काफी नाराज होकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया। साथ ही शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की की गई। घटना के समय कक्ष में मीडिया व निकाय कर्मचारी भी उपस्थित थे। वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद राजेश अंजने के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएं। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया सीएमओ के द्वारा उनके भतीजे व नपा के कर्मचारियों ने पार्षद के खिलाफ दुर्व्यहार व शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कार्रवाई को लेकर एफआईआर का आवेदन दिया है। इसमें जो भी तथ्य है उनका परीक्षण कर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।