युवाओं की पसंद बनते जा रहे सांसद दर्शन सिंह
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी -: बनखेड़ी स्थित कृष्ण भूमि आईटीआई में बुधवार को शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सांसद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद श्री चौधरी ने विधायक ठाकुरदास नागवंशी अनुविभागीय अधिकारी अनीषा श्रीवास्तव तहसीलदार अलका इक्का सहित गणमान्य जनों के साथ भगवान श्री गणेश का पूजन कर विधीवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नवाचार करते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नवाचारी पहल की है। भर्ती प्रकिया में भाग लेने के लिए 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा धारक सैकड़ों उम्मीदवारों ने भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम में वोल्वो आयशर मंडीदीप और पीथमपुर, परमाली वाल्स मंडीदीप, इंदर इंजीनियरिंग, भोपाल, पारिधि इंडस्ट्रीज, भोपाल, इंसप्रोस इंजीनियरिंग, हिंद फार्मा ने भर्ती प्रकिया को पूरा किया। जिसमें 384 विद्यार्थियों का हुआ चयन हुआ। जिन्हें रोजगार के साथ बी.वॉक, डी.वॉक और अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम्स का लाभ मिलेगा। रोजगार पाने वाले लाभार्थियों ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर मिला है। अभ्यर्थियों ने रोजगार मेले को न केवल नौकरी का माध्यम बताया, बल्कि इसे आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक भी माना।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ महेश सोनी संजीव मालानी नीतिराज सिंह पटेल मुकेश सराठे भाजपा मंडल अध्यक्ष भागवती पटेल पलाश शुक्ला छोटे साब सहित क्षेत्र के गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।