Digital Griot

नर्मदा परिक्रमा वासियो पर थूककर अपमान करने के संबंध में सर्व हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान ओमप्रकाश परमार

देवास-जिले के खातेगांव तहसील अन्तर्गत ग्राम तमखान में नर्मदा परिक्रमा वासियो पर थूंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को सर्व हिन्दू समाज के आव्हान पर खातेगांव के व्यापारियों ने नगर बंद करके कलेक्टर एवं एसपी के नाम ज्ञापन सौपा।ज्ञापन के बताया कि म.प्र. में मां नर्मदा हिन्दू सामाज की आस्था का केन्द्र है इसमें मां नर्मदा परिक्रमा में हजारो सेकडो लगातार बिना रूके परिक्रमा करते रहते है इसी कड़ी में दिनांक 17.02.2025 दिन सोमवार को बडवानी जिले के 2 पुरूष एवं 1 महिला परिक्रमा करते हुये ग्राम तमखान (कान्हापुर गांव) के रास्ते से गुजर रहे थे कि करीबन शाम 5.00 बजे ग्राम तमखान के मुस्लिम समुदाय के हिन्दू धर्म एवं आस्था से नफरत करने वाले मुस्लिम समुदाय के जेहादी प्रवृति के लोग ट्रेक्टर ट्राली पर बैठकर करीबन 4-5 व्यक्तियो के द्वारा दो पुरूष एवं एक महिला परिक्रमावासी को रोक कर उनपर पहले थूका गया फिर उनके साथ झुमा झटकी की और उनके पास जो भी सामग्री व नगदी रूपये थे उन्हे लुट लिया और उनके द्वारा अभद्रतापूर्वक भाषा का उपयोग करते हुये यह कहा गया कि अब कोई परिक्रमा आने से नही करने देगे। इस घटना की आवाज सुनकर मस्जिद में बैठे मोलवी व सदर आये और उनके द्वारा भी इस प्रकार की भाषा का उपयोग एवं परिक्रमावासीयो पर उनके द्वारा भी थूका गया। हिन्दू सामाज के अन्य लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे उन्होने देखा और बीच बचाव किया मुसलिम सामाज के जेहादीयो के द्वारा नर्मदा परिक्रमा आगे से नही होने देने एवं परिक्रमा रोकने की धमकी पूरे हिन्दू सामाज को दी है और हिन्दू सामाज इस घटना से गम्भीर आस्था को ठेस पहुंची है। ग्रामीणो द्वारा पुलिस को अनेक बार बताया जा चुका है तमखान की मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के द्वारा अनैतिक असवैधानिक अवैध गतिविधिया चलायी जाती है और स्थित मस्जित में रखे हथियार एवं बारूद और हिन्दूओ की आस्थाओ के विरूद्ध साहित्य और मौलवी सदर को बचाते हुये अज्ञान एवं दो अन्य लोगो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है।इस घटना से क्षेत्र के हिन्दू सामाज आक्रोशित है और हिन्दू सामाज की मांग है कि मौलवी एवं सदर एवं घटना में जितने भी लोग मुस्लीम समुदाय के शामिल थे उनके विरूद्ध भारतीय न्याय सहिता की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कठौर से कठौर कार्यवाही किया जावे और रास्ते पर अतिक्रमण कर जो मस्जिद बनायी गयी है और अवैधानिक रूप से जो मकान बनाये गये है उन्हे ध्वस्त किया जावे या उन जैहादीयो को हिन्दू सामाज की आस्था को ठेस पहुंचाने, परिक्रमावासीयो को धमकाने एवं आगे परिक्रमा न होने देने की धमकी से संबंधित अपराध दर्ज किये जाने एवं उक्त व्यक्तियो के द्वारा जो कृत्य किया है। आपराधिक जघन्य है। इन लोगो के अपराधिक रेकार्ड भी है मां नर्मदा से अवैध रेत उतखनन करते है अवैध घाट बनाये रखे है पूर्व में भी कई शासकीय कर्मचारीयो के साथ मारपीट की गयी है गम्भीर अपराधिक प्रवृति के लोग है और उक्त लोगो के द्वारा उतखनन नर्मदा नदी से नाव एवं मशीनरी एवं ट्रेक्टर एवं ट्रॉली का उपयोग करते है इनको जप्त कर राजसात किये जाने की मांग हिन्दू समाज करता है हिन्दू सामाज की मांग है कि 3 दिवस में कार्यवाही नही की गयी तो उग्र आंदोलन करने पर विवश होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post