नवरात्री त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
नर्मदापुरम/बनखेड़ी-: हिंदू संस्कृति के पावन पर्व नवरात्रि की व्यवस्थाओं को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें अनुविभागीय अधिकारी अनिषा श्रीवास्तव, एसडीओपी मोहित कुमार यादव, की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं नागरिकों से सुझाव लिए गए। जिसमें नवरात्रि के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था , बिजली व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं दशहरा उत्सव के कार्यक्रम एवं दशहरा पर झांकी चल समारोह के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। सभी विषयों पर सहमति बनाकर निर्णय लिए गए। बैठक में तहसीलदार अलका एक्का, बनखेड़ी थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर नगर परिषद सीएमओ संतोष रघुवंशी सहित नगर के पत्रकार ,जनप्रतिनिधि , नव दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य मौजूद रहे।