दैनिक केसरिया हिंदुस्तान/रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान
अमायन क्षेत्र के ग्राम अडोखर में स्थित महाविद्यालय में नव सृजन सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहित, परिक्षा में करीब 160 बच्चों ने भाग लिया। फिजिकल एवं लिखित परीक्षा को मिलाकर कुल प्राप्तांक के आधार पर करीब 19 बालक एवं बालिकाओ को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
संस्था द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन पुरुस्कार के रूप में प्रथम 5 बच्चों को 11000 एवं द्वितीय 4 बच्चों को 5100/- और तृतीय 10 बच्चों को 1100/- रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की गई। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रखा गया। सहभागी सभी बच्चों को स्वल्पाहार की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त वरिष्ठ जनों द्वारा छात्रों को विद्यार्थी जीवन में सफलता के सुत्र वताये गये नव सृजन संस्था व्यापक स्तर पर अभियान चला कर होनहार छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहेगी