Digital Griot

नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को दिलाई शपथ

नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को दिलाई शपथ

एटा नशा मुक्त जागरुता अभियान (दिनांक 25.09.20204 से 02.10.2024 तक) के अंतर्गत एक मद्य निषेध संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 27 सितम्बर 2024 को स्थान क्रिश्चियन एग्रीकल्चरल इण्टर कॉलेज, एटा में किया गया। कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। जिला मद्य निषेध अधिकारी एटा भूपेश कुमार, श्री विजय कुमार सिंह प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी एटा, श्री वरूण कुमार आबकारी सिपाही, श्री सचिन चौहान आबकारी सिपाही, श्री अनिल गुर्जर आबकारी सिपाही आदि उपस्थित रहे। संगोष्ठी में जिला मद्य निषेध अधिकारी भूपेश कुमार द्वारा बताया गया कि नव युवक देश का भविष्य होते हैं और यदि नव युवक ही नशें के अंधकार में डूब जायेंगे तो देश कभी भी उन्नति नहीं कर पायेगा। अतः देश को सशक्त बनाने के लिए युवाओं को नशें से बचना होगा। बहुत सी सड़क दुर्घटनाएँ नशे के कारण ही होती हैं और नशे के कारण पारिवारिक शान्ति भंग होती है। अतः देश को प्रगतिशील बनाने के लिए नशे को जड़ से उखाड़ फेकना आवश्यक है। कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति से सम्बन्धित शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री विनय कुमार प्रसाद प्रधानाचार्य, शिक्षकगणों में श्री संजीव लाल, श्री देवेन्द्रदास, श्री पवन सिंह, श्री विशाल लाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डा० आर०एन० मसीह ने किया व प्रधानाचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post