नशेड़ी पति की दहेज की मांग न पूरी करने पर पत्नी के साथ बनाता था आप्राकृतिक संबंध मुकदमा दर्ज
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के कस्बा जैथरा की एक नवविवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक मुकदमा पंजीकृत करवाया है।महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसके पति को दहेज में एक चार पहिया वाहन चाहिए ऐसा न करने पर वह अप्राकृतिक संबंध बनाता है तथा नशे की हालत में निर्वस्त्र होकर नाचता है और पत्नी पर भी निर्वस्त्र नाचने का दबाव बनाता है।
जैथरा थाना क्षेत्र के रहने वाले ब्रजकिशोर ने अपनी पुत्री का विवाह एटा के रहने वाले रविंद्र के पुत्र शिवम के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत 1 वर्ष पूर्व की इच्छानुसार दानदहेज देकर की थी शादी होने के बाद भी पति गोलू ससुर रविंद्र, सास सीमा, ताऊ संजय गुप्ता, ताई मंजू अन्य रिश्तेदार सपना गुप्ता, मोहिनी गुप्ता शादी के बाद से ही चार पहिया वाहन की मांग करने लगे।विवाहिता का पति शिवम चरस गांजा एवं नशीले इंजेक्शन का आदी है दिन भर जुआ सट्टा खेलता है।विवाहिता का आरोप है कि जब शिवम रात को नशा करके आता है तो वह वहशी हो जाता है सारे कपड़े उतार कर नाचता है जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाता है इतना ही नहीं उसे भी नंगा नचाने के लिए प्रताड़ित करता है।विवाहिता का दावा है कि शिवम की घिनौनी हरकतों की कुछ फोटो एवं वीडियो भी उसके पास है। पति एवं ससुरालियों से तंग आकर पीड़िता ने कोतवाली नगर में भी शिकायत की थी। ससुराली जनों ने जबरदस्ती विवाहिता को उसके मायके जैथरा भेज दिया। न्याय की तलाश में पीड़िता ने अपने उपरोक्त ससुरालीजनों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना जैथरा में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है।थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने बताया है उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर कड़ी कार्रवाही की जाएगी।