नहर की दीवाल का मानक विहीन तरीके से हो रहा निर्माण कार्य
दैनिक केसरिया हिंदुस्तान से प्रदीप शर्मा झांसी
गुरसराय(झाँसी)- ग्राम सैरिया नहर के दोनों किनारों पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।निर्माण कार्य तय मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है,जिससे इसकी गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।क्षेत्र के किसानों का कहना है,कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है,कुछ स्थानों पर पहले से ही सीमेंट और कंक्रीट में दरारें देखी जा सकती हैं, जिससे आने वाले समय में इस संरचना के टिकाऊ होने पर संदेह बना हुआ है।स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया है,कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।किसानों ने संबंधित नहर विभाग से अपील की है कि इस मामले की जांच करवाई जाए और निर्माण कार्य को मानकों के अनुरूप कराया जाए।यदि जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया,तो स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।