केसरिया हिंदुस्तान संवाददाता वीरू गौतम
जहां भारत सरकार नाबालिकों से काम करने पर पाबंदी लगा रही
वहीं ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी से नाबालिक से काम कराया जा रहा है
ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां थाना सेहरामऊ उत्तरी छेत्र से ठेकेदार द्वारा नाबालिक लड़कियों को ले जाकर
शाहजहांपुर क्षेत्र में खेतों पर कराया जा रहा काम
शिवम ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से कराया जा रहा काम
जब पत्रकारों ने शिवम ठेकेदार से बात
कि तुम लोग नाबालिको से कम क्यों कराते हो इस पर भारत सरकार द्वारा पाबंदी लगाई गई है
तो शिवम ठेकेदार निवासी देवीदश बरोठा ने
पत्रकारों से बदतमीजी से बात करते हुए गाली गलौज की और कहा कि मेरा पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है तो तुम कौन होते हो मना करने वाले
शिवम ठेकेदार अन्य उसके साथ और भी ठेकेदार द्वारा ने कहा कि हम पैसे कमाते हैं कैसे भी कमाए इसमें तुम कौन होते मना करने वाले