आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद – नारी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत लायंस क्लब सनावद स्नेह द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर योगेंद्र रूनवाल और जीईटी कॉर्डिनेटर अनिता भागचंद जैन ने सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में रूनवाल ने कहा कि क्लब की जीईटी कॉर्डिनेटर अनिता जैन द्वारा लायनवाद के उद्देश्यों के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जैन ने कहा कि सिलाई केंद्र के माध्यम से महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा।इससे परिवारों की आय में वृद्धि होगी। जैन ने कहा कि क्लब द्वारा नारी स्वावलंबन और बालिका शिक्षा हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ये कार्य निरंतर जारी रहेगा। सिलाई केंद्र की प्रशिक्षिका मधु चौहान ने क्लब द्वारा तीन सिलाई मशीनें प्राप्त होने पर जैन के प्रति आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा।क्लब द्वारा अभी तक 7 सिलाई केंद्र खोले जा चुके हैं हैं। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट सचिव कैज़ार हुसैन बोहरा, रीजन चेयर पर्सन प्रियंका गुजराती, झोन चेयर पर्सन जाकिर हुसैन अमी,क्लब के अध्यक्ष रजनीश जैन,डॉ.श्वेता पंचोलिया,सरोज सिंह,भागचंद जैन,सपन जैन,रजत जैन,अनिल अरझरे,विजय राठौर,माया मंडलोई,सीएस मंडलोई,योगेश सोनी,मेघना जैन,अनुराधा जैन आदि उपस्थित थे।