Digital Griot

नार्मदीय नवसृजन एवं युवा वाहिनी संवाद सम्मेलन आज,नर्मदाष्टक के साथ दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां युवाओं ने विभिन्न विषयों पर किया संवाद

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

मंडलेश्वर। नार्मदीय ब्राह्मण समाज के युवाओ का संगठन नवसृजन संस्था एवं युवतियों का संगठन युवा वाहिनी द्वारा समाज के उज्ज्वल भविष्य और सशक्त संबंधों के निर्माण के लिए आयोजित मिलन एवं संवाद कार्यक्रम में दिनांक २२ दिसम्बर को अहिल्या रिसोर्ट में आयोजित हुआ । यह कार्यक्रम विशेष रूप से नार्मदीय ब्राह्मण समाज के युवक एवं युवतियों के बीच विचारों, अनुभवों और सहयोग का आदान- प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था । इस अवसर पर इंदौर, देवास, मंडलेश्वर, महेश्वर और खरगोन की युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही समाज के उद्यमिता से जुड़े विभिन्न शहरों से आए समाज जनों ने अपने अपने उत्पादों के स्टाल लगाए, जिसे सभी ने बहुत पसंद किया और कई उत्पाद क्रय किए। आयोजन में समाज की पिछले ६० वर्षों से निरंतर चली आ रही छात्र सहायक संस्था खंडवा, नार्मदीय सेवा न्यास महेश्वर, महिलाओं की भावांजलि संस्था एवं इंदौर में होने वाले ११ एवं १२ जनवरी २०२५ को होने वाले विराट नार्मदीय समागम के प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए । रोजगार, स्वरोजगार, वित्तीय प्रबंधन इत्यादि से जुड़े समाज के युवा युवतियों ने ज्ञानवर्धन किया। माँ नर्मदा की स्तुति नर्मदाष्टक के सामूहिक पाठ से प्रारंभ कार्यकम दो सत्रों में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के युवा एवं युवा वाहिनी ने हिस्सा लिया।नवसृजन एवं नार्मदिय युवा वाहिनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

नर्मदा घाट पर नर्मदा पूजन से शुरुआत, आरती से समापन हुआ

नर्मदा घाट पर सुबह नर्मदा पूजन के बाद सभी सदस्य कार्यक्रम स्थल पहुंचे। स्थानीय महिला मंडल ने बाहर से आए समाजजनों का तिलक वंदन से स्वागत किया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जयेश परसाई ने दी। नार्मदीय ब्राह्मण समाज के नार्मदीय युवा वाहिनी व नव सृजन के अथक प्रयासों से हुए आयोजन को लेकर कुछ दिनों से तैयारी चल रही थी। मां नर्मदा जी की आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके बाद नगर व बाहर से आए युवा
समाजजनों ने ऐतिहासिक किले व घाट का भ्रमण किया।
 मां नर्मदा संस्कृत पाठशाला के प्राचार्य पं.
दिलीप सोहनी, समाज अध्यक्ष शंकर बिल्लौरे, नगर परिषद मंडलेश्वर अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे, अजय जोशी, राघवेंद्र पुराणिक, राहुल बिल्लौरे, डॉ. विकास डोंगरे, मनीष अत्रे, विजय बड़ोले, संदीप शर्मा, रोहित शुक्ला, राजेश बडोले, मनीष चतुर्वेदी, रितेश चौरे, रितेश शर्मा के अलावा महिला मंडल की कविता पगारे, अर्पिता चौरे व युवा वाहिनी की महिलाएं मौजूद थीं।
बच्चों ने निबंध लिखकर जीते पुरस्कार
नार्मदीय ब्राह्मण समाज युवा मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण जोशी ने बताया सुबह 9 से शाम 4 बजे तक आयोजन किया गया। इसमें समाज की विभिन्न गतिविधियों के साथ अन्य कार्यक्रम हुए। प्रथम सत्र में नर्मदाष्टक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई। द्वितीय सत्र में समाज की गतिविधियों पर चर्चा की गई। 16 वर्ष तक की आयु के बालक-बालिकाओं के लिए वर्तमान सामाजिक परिवेश और हमारे समाज से हमारे संस्कार विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post