आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान 9977848634
सनावद-नगर में नार्मदीय ब्राह्मण समाज इकाई द्वारा परिवार मिलन, पंडितजन व विशिष्टजन सम्मान समारोह का आयोजन किया किया गया। श्रीश्री 1008 गजानंद महाराज बालीपुर धाम के आर्शीवाद से राजपूत छात्रावास में तहसील इकाई परिवार मिलन, पंडितजन, सनावद इकाई व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत नार्मदीय मंदिर पुजारी, परसाई, कर्मकांडी, वैदिक पंडित, ज्योतिष, कथा वाचको सहित समाज की धर्मशाला के लिए भूमि अल्प राशि में देने वाले सोलंकी परिवार, शिव मंदिर की भूमि समाज को दान करने वाले चौहान परिवार, समाज के पूर्व अध्यक्षो सरंक्षको, महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षों व सरंक्षको सहित विशिष्टजनों का सम्मान किया गया। मां नर्मदा व श्रीश्री 1008 गजानंद महाराज बालीपुर धाम के आर्शीवाद से शहर की इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाजजनों का वृहद उपस्थिति देखी गई। जिसमें समाज के पदाधिकारियों सहित संत, साध्वी सहित विद्धत पंडितो के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी आयोजन पर हर्ष जताते हुए कार्यक्रम में मार्गदर्शन किया साथ ही समाज के लिए सौगाते दी। आयोजन की शुरूआत मां नर्मदे के जयघोष के साथ ही शंखनाद के साथ मंत्रोच्चार से हुई। अतिथियों व समाजजनों ने आदि गुरू शंकराचार्य द्वारा रचित मां नर्मदाअष्टक का सामूहिक पाठ किया। नर्मदे हर के जयघोष से परिसर गूंज उठा।इकाई अध्यक्ष अनिल गीते ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा शहर के बाहर अन्य गांवो में निवासरत समाजजनों से मेलजोल बढाने के साथ आपस में सभी का परिचय होने के साथ संवाद व समन्वय स्थापित करना है। मेलजोल नहीं बढेगा तो दूरियां बढेगी। सभी को साथ लाकर नया आयाम स्थापित करना है। उन्होंने मंच से कार्यक्रम में उपस्थित विधायक सचिन बिरला से समाज के लिए 11 लाख रूपए व शहर के दो चौराहो में से किसी एक चौराहे का नाम नर्मदा चौराहा रखे जाने की मांग की।विधायक बिरला ने कहा ब्राह्मणों से ज्ञान मिलता है। राष्ट्र निर्माण में ब्राह्मणों का अमूल्य योगदान रहा है। मुझ पर में मेरे परिवार पर शुरू से ब्राह्मणों का आर्शीवाद बना हुआ है। संबंधो, संस्कृति व सनातन धर्म को आगे बढाने का काम ब्राह्मण समाज कर रहा है। उन्होंने कहा प्रत्येक गांव में ब्राह्मण समाज के लिए धर्मशाला या सामुदायिक भवन का निर्माण प्राथमिकता से किया जाना है। सरकार सभी समाजों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। विधायक ने इकाई अध्यक्ष की मांग पर 11 लाख रूपए देने की घोषणा कि लेकिन इस राशि को उन्होंने आगे बढाते हुए कहा मेरी इच्छा 15 लाख रूपए देने की है। जिसे देने की में घोषणा करता हूं। साथ ही नपा अध्यक्ष व परिषद के माध्यम से नर्मदा चौराहा नामकरण किए जाने का समर्थन करता हूं। राष्ट्र निर्माण के कार्य में सभी आगे आकर अपनी सेवाएं दे। यह हमारा सौभाग्य है कि हम मां नर्मदा हमारे पास है और मां का आर्शीवाद हमारे साथ है। समारोह में मातृ शक्ति के सहयोग की सराहना करते हुए विधायक ने कहा मातृ शक्ति समाज को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है।
नपा अध्यक्ष बिरला ने आयोजन को लेकर हर्ष जताते हुए कहा समाजजनों की मांग पर त्रिकोण चौराहे का नाम नर्मदा चौराहा किया जाएगा। साथ ही वहां नर्मदा जयंती के पूर्व मां नर्मदा जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी साथ ही चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। समाज के वरिष्ठ पंढरीनाथ पगारे ने समाज के 40 से 45 सालो का संघर्ष बताते हुए कहा विपरित परिस्थितियों से लडकर सनावद इकाई यहां तक पहुंची है। बालीपुर धाम आश्रम के योगेश पांडे ने गुरूजी के 105 वें जन्मोत्सव पर होने वाले आयोजनों की जानकारी देते हुए कहा अपने बच्चों को संस्कार दे। यहीं ब्राह्मणों का कर्तव्य है। इसी प्रकर परशुराम बोर्ड के सदस्य राजेंद्र परसाई ने कहा विश्व में भारत और भारत में मां नर्मदा तट और उस तट पर बसे कलयुग में नार्मदीय ब्राह्मणजन। मां नर्मदा की संतान है नार्मदीय। राष्ट्र धर्म व कुल धर्म का पालन करे। महासभा के अध्यक्ष अनिल शर्मा व महामंत्री सुनील शर्मा ने भी संबोधित किया। गुरुदेव ओकारनंद ब्रह्मगिर गुरु गादी, साध्वी आत्मचेतना दीदी महामंडलेश्वर तपोनिधि पंचायती, संस्थापक उचिष्ट गजानन शक्तिपीठ पं. संदीप बर्वे, सत्यणाम स्वाहा शक्तिपीठ कसरावद के पं. गोरेलाल शर्मा ने भी संबोधित किया। मंच पर साध्वी साक्षी दीदी वात्सल्य धाम कोठी, लक्ष्मीनारायण पटेल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानसिंह राठौर, प्रभात उपाध्याय मौजूद थे। समाज को अल्प राशि में धर्मशाला के लिए भूमि दान करने वाले सोलंकी परिवार के राजेंद्र सिंह सोलंकी सहित अतिथियों का शाल व पुष्पमाला से सम्मान किया गया। वहीं अतिथियों व वरिष्ठ समाजजनों ने पंडितजन, सनावद इकाई व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत नार्मदीय मंदिर पुजारी, परसाई, कर्मकांडी, वैदिक पंडित, ज्योतिष, कथा वाचको सहित शिव मंदिर की भूमि समाज को दान करने वाले चौहान परिवार, समाज के पूर्व अध्यक्षो सरंक्षको, महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षों व सरंक्षको सहित विशिष्टजनों का सम्मान किया। इस दौरान नार्मदीय ब्राह्मण समाज मुख्य इकाई के पदाधिकारी, महिला मंडल, युवा मंडल सहित बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे।