आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद :- बीते दिनों फूलमाली समाज धर्मशाला उज्जैन में फूल माली समाज सोशल उत्थान समिति मध्य प्रदेश की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई । बैठक में फूलमाली सोशल उत्थान समिति के संरक्षक रोडेराम पुष्पद, प्रदेश महामंत्री दीपक पुष्पद , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पुष्पद की अनुशंसा पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संतोष माली द्वारा निलेश मालाकार निवासी सनावद को फूल माली सोशल उत्थान समिति का खरगोन जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया निलेश मालाकार ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ संतोष माली एवं प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जल्द से जल्द खरगोन जिले में भी समिती की कार्यकारिणी का गठन कर समाज के विकास एवं उन्नति के नवाचार प्रयास किए जाएंगे । साथ ही साथ फूल माली समाज के उत्थान व विकास के लिए मध्य प्रदेश शासन से वनमाली बोर्ड के गठन के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी मोहन यादव से मुलाकात कर जल्द से जल्द वन माली बोर्ड का गठन करवाने का भी प्रयास करेंगे । निलेश मालाकार के जिला अध्यक्ष बनने पर बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक सचिन बिरला , पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी , भाजपा नेता प्रभात उपाध्याय , पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश पाल, कांग्रेस नेता नरेन्द्र पटेल, आशीष चौधरी, शहजाद खान, माली समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष हरिशंकर मालाकार, अशोक माली इंदौर, प्रेस क्लब अध्यक्ष सतीश इंगले, पूर्व सचिव नितिन माली, ओंकारेश्वर धर्मशाला अध्यक्ष सुनील माली, रामेश्वर फुलकर, नागु सेठ मालाकार, सहित कई वरिष्ठ जनों ने बधाई देकर हर्ष जताया ।