दैनिक केसरिया हिंदुस्तान आशीष शर्मा
सनावद- जिसमें इस न्यायालय के आपराधिक प्रकरण के अंतर्गत धारा 138 के तहत चेक बाउंस मामले धारा 125 पति पत्नी के विवादित मामले एवं राजीनामा योग्य प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया जायेंगे एवं सिविल प्रकरण में जमीन जायदाद मेढ़ विवाद एवं धन सम्पत्ति के मामले निराकारण किया जाएगा साथ ही प्री लिटिगेशन के नगर पालिका के दूरसंचार के मामले निराकारण किए जायेंगे जिसके तहत तहसील विधिक सेवा समिति न्यायालय सनावद अध्यक्ष श्री मोहम्मद असलम दहलवी साहब एवं न्यायाधीश गण द्वारा अधिवक्ता गण एवं पीएलवी, की मीटिंग रखी गई जिसमें न्यायाधीश गण ने सम्माननीय अधिवक्ता गण को कहा कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा कराए लोक अदालत को सफल बनाए