Digital Griot

न्यायालय एवं चिकित्सा विभाग के एड्स कॉन्शलर के समन्वय से एच आई वी एड्स दिवस अतंर्गत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया शासकीय महाविद्यालय में

आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान

सनावद-न्यायालय एवं चिकित्सा विभाग के एड्स कॉन्शलर के समन्वय से एच आई वी एड्स दिवस अतंर्गत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया शासकीय महाविद्यालय सनावद में जिसमें पूजा सरकानूनुगो आई सी टी सी कॉन्शलर सिविल अस्पताल सनावद के द्वारा बताया गया कि एड्स छूने से नहीं फैलता ना उनके साथ खाने से ना हाथ मिलाने से ना ही एक दूसरे के कपड़े इस्तमाल से नहीं फैलता हे फैलता हे तो असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने से सुई सिरिंज के इस्तेमाल करने से शरीर पर टैटू बनवाने से गंदे सुई, रेज़र, या टूथब्रश का इस्तेमाल करने से संक्रमित रक्त चढ़ाने से एच आई वी एड्स फैलता हे इसके लक्षण हे ज्यादा समय तक डायरिया बने रहना वजन घटना लंबे समय तक बुखार बने रहना इसके सामान्य लक्षण आम फ्लू जैसे होते हैं, जैसे- बुखार, गले में खरास, ग्रंथियों में सूजन, ज्वाइंट पेन, थकान, इत्यादि। एड्स के लक्षण हैं अगर आपको ऐसा होता हे तो आप सरकारी अस्पताल में आईं सी टी सी कॉन्शलर से मिले ओर निसंकोच जानकारी ले जांच कराए इसके संक्रमण से बचने के लिए अगर आप नियमित रूप से अलग-अलग लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हैं, तो एसटीआई जांच कराएं अपने हाथों को बार-बार धोएं, खासकर शौचालय के इस्तेमाल और खाना बनाने से पहले,नाखूनों को साफ़ रखें,कटे-छिले या घाव को ढककर रखें,संतुलित आहार लें.
धूम्रपान, शराब या मनोरंजन के लिए ड्रग्स न लें.
पर्याप्त आराम करें डॉक्टर द्वारा बताए गए प्रशिक्षण लें.सैलून की दुकान पर जाए तो अपनी ब्लेड लेकर जाए ऐसा आप कर सकते हे तो आप एड्स से संक्रमित होने से बच सकते है तो आप भी ध्यान रखे और आम लोगों को भी इसकी जानकारी दे अपर सत्र न्यायाधीश महोदय मोहम्मद असलम दहलवी साहब ने कहा कि आप सब एड्स कॉन्शलर मेम की बात को गौर करते हुए सावधानी बरते जिससे आप सुरक्षित रह सके शिविर में न्यायालय खंड पीठ सदस्य रविन्द्र अंबिया , पेरा लीगल वोलेंटियर संदीप बैसवार, मिश्रीलाल कोहरे, संतोष खन्ना ,पलकेश एवं महाविद्यालय स्टाफ से प्राचार्य डॉ के आर कुमेकर ,डॉ श्रवण कोहरे ,सचिन नगनपुरे ,सुखदेव मुकाती व राधेश्याम जी मौजूद थे

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post