आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-पंचकोशी नर्मदा परिक्रमा में हजारो भक्तो देवउठनी एकादशी पर भगवान का पूजन कर संकल्प बस स्वच्छता का लिया।सेकड़ो गाँव के संकल्पित भक्त म प नर्मदा फाउंडेशन के एवं नये भक्तो ने अजीवन संकल्प बस स्वच्छता का लेते हुये जल जंगल जमीन एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ नर्मदा जी और उनकी सहाय सरिताओं को साफ रखने व निःशक्त जनो की सेवा व नर्मदा परिक्रमा वाशियो व विप्रजनों एवं साधू सन्तो की सेवा करने तथा पौधा रोपण कर इनमें ईश्वर रूप देखकर तीन वर्ष तक उन्हें लालन पालन कर बढ़ा करने का संकल्प लिया।सेकड़ो भक्तो ने दारू माँस का त्याग कर अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार व संस्कर्ति से जुड़ने का संकल्प लिया।प राजेंद्र बर्वे के सानिध्य में प्रति वर्ष हजारो भक्त अजीवन लेते है संकल्प बस स्वच्छता का पंचकोशी नर्मदा परिक्रमा का संकल्प।म प नर्मदा फाउंडेशन द्वारा लग भग5लाख भक्तो अजीवन सदस्य बनाया है और सभी आपने अपने भू भाग पर पावन कार्य कर रहे है।प्राचीन एवं राष्ट्रीय धरोहरों का जीर्णोद्धार कर उनको स्वच्छ एवं पावन बनाया म प नर्मदा फाउंडेशन ने।इस अवसर पर सन्त दौलत गिरी, विश्वेश्वर दास जी, करणसिंह दरबार संगीता बर्वे रत्नेश तारे दिनेश सेन सक्षम तारे,जोगेन्द्र गोस्वामी अनिल पटेल सुनील पटेल एवं हजारो भक्तो ने इस भगवान की देवठनी दिपावली पर पूजन संकल्प लिया।यह कार्यक्रम सनावद मंडी सपन्न हुआ।